Pakistan cricket team will play its first match in T20 World Cup match against India on 24 October. Before that, the team defeated West Indies by seven wickets in their first warm-up match. Pakistan bowled brilliantly to restrict West Indies for 130 runs and then easily chased down the target for the loss of three wickets with 27 balls to spare. In this match, captain Babar Azam has indicated a return to his form by scoring a brilliant half-century. However, during the match, Babar fiercely trolled his own teammate Shadab Khan regarding fielding. Babar's voice was recorded in the stump mic, which is becoming very viral on social media.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप मैच में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। उससे पहले टीम ने अपने पहले वार्म-अप मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 130 रनों पर रोक दिया और फिर 27 गेंद शेष रहते आसानी से तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है। हालांकि मैच के दौरान बाबर ने फील्डिंग को लेकर अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी शादाब खान को जमकर ट्रोल किया। बाबर की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
#BabarAzam #ShadabKhan #Pakistan